
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के पास वायुसेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए सोमवार को एक युवक का रेस्क्यू किया। युवक खूंटाघाट डैम के वेस्टवियर में नहाने गया था, तभी अचानक तेज बहाव में आकर फंस गया था। आरएएफ की तरफ से एयरफोर्स से मदद मांगी गई थी।
#WATCH Indian Air Force (IAF) chopper today rescued a man at Khutaghat Dam near Bilaspur in Chhattisgarh. Due to heavy flow in the dam, IAF was requested to carry out a rescue operation: Dipanshu Kabra, IG Bilaspur Range (Video source-Bilaspur Police) pic.twitter.com/IaGddp2gt6
— ANI (@ANI) August 17, 2020
बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि रतनपुर के युवक रविवार से छोटे से पेड़ से टिका हुआ था। आसपास लोगों की भीड़ उमड़ी थी। अंधेरा होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। रात में बिलासपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण युवक ठीक से नजर भी नहीं आ रहा था। एसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना था कि रेस्क्यू टीम रविवार शाम से मौके पर थी, लेकिन बहाव बहुत तेज था। इसके चलते रेस्क्यू में दिक्कत हो रही थी। युवक कहां का रहने वाला है और किसके साथ वहां आया था, इसका पता नहीं चल पाया है।
सेना को लोकेशन भेजी गई, सुबह रेस्क्यू
इससे पहले पेड़ को पकड़कर बैठा युवक इशारे से बचाव के लिए गुहार लगा रहा था। पुलिस अन्य लोगों के साथ रातभर वहां मौजूद रही। एसपी प्रशांत अग्रवाल के अनुसार युवक को बचाने एसईसीएल और एनटीपीसी की टीम भिजवाई। इस संबंध में एयरफोर्स के अधिकारियों से भी मदद मांगी थी। उन्हें लोकेशन भेजी गई। इसके बाद सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/indian-air-force-iaf-chopper-today-rescued-a-man-at-khutaghat-dam-near-bilaspur-in-chhattisgarh-127623230.html
via IFTTT
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें