cgh

शनिवार, 29 अगस्त 2020

तेलंगाना में 1000 करोड़ की लागत से 45 एकड़ में बन रहा संत रामानुजाचार्य का मंदिर; 120 किलो सोने की प्रतिमा स्थापित होगी

भारत में पहली बार समानता की बात करने वाले वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी का तेलंगाना में भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर 45 एकड़ में बन रहा है। इसका 80 फीसदी काम भी पूरा हो चुका है। मंदिर की लागत 1000 करोड़ से ज्यादा है।

मंदिर की खासियत है कि यहां रामानुजाचार्य की दो मूर्तियां होंगी। पहली मूर्ति अष्टधातु की, जो 216 फीट ऊंची है। वह स्थापित की जा चुकी है। इसे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ (समानता की प्रतिमा) नाम दिया गया है। दूसरी प्रतिमा 120 किलो सोने की बनाई जा रही है। इसे मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मंदिर की खासियत है कि यहां रामानुजाचार्य की दो मूर्तियां होंगी।


from Dainik Bhaskar /national/news/temple-of-sant-ramanujacharya-being-built-on-45-acres-in-telangana-at-a-cost-of-1000-crores-120-kg-gold-statue-will-be-installed-127664033.html
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें