cgh

सोमवार, 9 नवंबर 2020

सात हफ्तों की गिरावट के बाद कोरोना के मामलों में तेजी आई, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

देश में कोरोना के केसों में फिर एक बार तेजी देखी जा रही है। मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बीते हफ्ते 3 लाख 24 हजार 542 केस आए। यह उससे पहले वाले हफ्ते के मुकाबले 5176 ज्यादा रहे। इससे पहले सात हफ्तों से नए केस में गिरावट दर्ज की जा रही थी। मौत का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा था, लेकिन पिछले हफ्ते 4011 मौत हुईं। इसमें इससे पहले वाले हफ्ते के मुकाबले 422 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

देश में रविवार को 46 हजार 660 केस आए। 48 हजार 369 मरीज ठीक हुए और 490 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक 85.53 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 79.15 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.26 लाख मरीजों की मौत हुई है और 5.09 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

कोरोना अपडेट्स

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने रविवार को कहा कि अब महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। कोरोना के मामलों में गिरावट के चलते लॉकडाउन में छूट दी गई है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोरोना बिल्कुल समाप्त हो चुका है।
  • रेलवे ने पश्चिम बंगाल में 11 नवंबर से सब अर्बन सर्विसेज शुरू करने का फैसला लिया है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रेलवे 696 सब अर्बन ट्रेनों को शुरू करेगा।

पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश

राज्य में रविवार को कोरोना के 891 नए केस सामने आए। 688 मरीज ठीक हुए और 11 की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 77 हजार 359 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 लाख 66 हजार 403 लोग ठीक हो चुके हैं, 3028 मरीजों की मौत हो चुकी है। 7928 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

2. राजस्थान
राज्य में रविवार को 1872 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 1813 मरीज ठीक हुए और 10 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 11 हजार 310 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 92 हजार 945 मरीज ठीक हो चुके हैं, 1989 की मौत हो चुकी है और 16 हजार 376 मरीजों का इलाज चल रहा है।

3. बिहार
रविवार को राज्य में 801 लोग संक्रमित पाए गए। 825 मरीज ठीक हुए और आठ मरीजों की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 22 हजार 612 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2 लाख 14 हजार 736 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1144 लोगों की मौत हुई है और 6731 मरीजों का इलाज चल रहा है।

4. महाराष्ट्र
राज्य में रविवार को 5585 संक्रमित मिले, 8232 ठीक हो गए और 125 की मौत हो गई। यहां अब तक 17 लाख 19 हजार 858 केस आ चुके हैं, 15 लाख 77 हजार 330 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 45 हजार 240 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

5. उत्तरप्रदेश
रविवार को राज्य में 2247 लोग संक्रमित पाए गए। 1858 लोग ठीक हुए और 26 की मौत हो गई। यहां अब तक 4 लाख 97 हजार 563 केस आ चुके हैं। इनमें से 4 लाख 67 हजार 108 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7206 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 23 हजार 249 मरीजों का इलाज चल रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-09-november-2020-127898159.html
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें