cgh

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट करके उड़ाया

जम्मू के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह जैश के 4 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, चारों आतंकी ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। सुरक्षाबलों को आतंकियों की जानकारी मिली। नगरोटा स्थित टोल प्लाजा पर उन्हें रोका गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका। सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट कर ट्रक को ही उड़ा दिया और चारों आतंकी मारे गए। जम्मू-श्रीनगर हाईवे ऐहतियातन बंद कर दिया गया है।

तीन दिन पहले दिल्ली में जैश के 2 आतंकी पकड़े गए थे
दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से कुछ अहम दस्तावेज और विस्फोटक बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। ये जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा के रहने वाले हैं। वॉट्सऐप ग्रुप पर पाकिस्तान से बात होती थी।

गिरफ्तार आतंकियों के नाम अब्दुल लतीफ मीर और अशरफ खटाना बताए गए हैं। एक आतंकी बारामूला जबकि दूसरा कुपवाड़ा का रहने वाला है। इनके निशाने पर राष्ट्रीय राजधानी के महत्वपूर्ण स्थल और VIP थे। अगस्त में भी दिल्ली पुलिस ने IS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। इसके पास से IED डिवाइस बरामद की गई थी।

1 नवंबर को हिजबुल का टॉप कमांडर सैफुल्ला मारा गया था
इस महीने की पहली तारीख को CRPF और पुलिस ने श्रीनगर में हिजबुल के टॉप कमांडर सैफुल्ला को ढेर कर दिया था। उसका साथी गिरफ्तार किया गया था। मौके से एक एके-47 राइफल और पिस्टल बरामद की गई थी। मौजूदा वक्त में कश्मीर में एक्टिव आतंकवादियों में सैफुल्ला मोस्टवॉन्टेड था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Militants were moving from Jammu to Srinagar with ammunition in the truck, security forces blasted and blew


from Dainik Bhaskar /national/news/jammu-kashmir-nagrota-encounter-terrorists-gundown-news-and-updates-127926286.html
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें