cgh

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

पीलीभीत में रोडवेज बस और पिकअप के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहन पलटे; 7 लोगों की मौत; 32 जख्मी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार तड़के 4 बजे रोडवेज बस और पिकअप आमने-सामने टकरा कर पलट गईं। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 32 लाेग जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पीलीभीत पुलिस अधीक्षक सहित पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को सीएचसी पूरनपुर भिजवाया गया। जिनकी हालात गंभीर थी, उन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के केसरबाग से रोडवेज बस (UP27T9304) पीलीभीत जा रही थी। रास्ते में थाना सेहरामऊ क्षेत्र में पंजाब पैलेस के पास सामने से आए पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन खाई में जाकर पलट गए। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पिकअप लखनऊ जा रही थी। इसमें 8 लोग सवार थे। हादसे में एक की मौत हो गई। 7 घायल हैं। जबकि बस सवार 6 लोगों की मौत हुई और 26 लोग घायल हैं।

पिकअप सवार देवी दर्शन के लिए जा रहे थे
मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। कुछ घायलों की पहचान हुई है। हादसे का कारण बस ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बस सवार घायल यात्री दीपक ने बताया कि हम लोग लखनऊ से टनकपुर (उत्तराखंड) स्थित माता पूर्णगिरि के दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि हादसा थाना सेहरामऊ इलाके के बॉर्डर पर हुआ।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पीलीभीत में बस और पिकअप के बीच टक्कर में सात लोगों की घटनस्थल पर ही मौत हो गई।


from Dainik Bhaskar /national/news/the-horrific-collision-between-the-bus-and-bolere-in-pilibhit-7-killed-32-injured-127821917.html
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें