
कोरोना के बीच 7 महीने बाद खुल रहे मल्टीप्लेक्स के लिए सरकार ने मंगलवार को स्डैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) जारी कर दी। 15 अक्टूबर से 50% कैपेसिटी के साथ मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत होगी। लेकिन, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखनी होगी।
दो लोगों के बीच की सीट खाली रखनी होगी। हॉल के अंदर पैकेज्ड फूड की ही परमिशन होगी। शो से पहले या इंटरवल से पहले और बाद में कोरोना अवेयरनेस के लिए 1 मिनट की फिल्म दिखाना जरूरी होगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/cinema-halls-open-news-today-update-multiplexes-to-reopen-with-50-capacity-from-october-15-127785694.html
via IFTTT
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें