cgh

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

क्या ICMR ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी 2 साल तक यात्रा न करने और 1 साल बाहर का खाना न खाने की सलाह दी ? जानिए वायरल मैसेज का सच

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि देश की शीर्ष रिसर्च संस्था, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( ICMR) ने कोरोना काल के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। यूजर 12 पॉइंट्स की एक गाइडलाइन शेयर कर रहे हैं। जिसमें 2 साल तक यात्रा न करने, 1 साल तक बाहर का खाना न खाने, सिर्फ शाकाहारी खाना खाने, रुमाल न रखने जैसी सलाह दी गई हैं।

और सच क्या है ?

  • सबसे पहले हमने ICMR की वेबसाइट पर हाल में जारी की गई गाइडलाइन चेक कीं। पिछले एक माह में ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई हैं। जिनमें 2 साल तक विदेश की यात्रा न करने और बाहर का खाना न खाने जैसी सलाह दी गई हो।
  • गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई अनलॉक- 4 की गाइडलाइन में भी 2 साल तक विदेश यात्रा न करने जैसी कोई बात नहीं कही गई है। इससे स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गाइडलाइन मनगढ़ंत हैं।
  • इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, भारतीय नागरिकों को कुछ शर्तों के साथ अब यूएस, जर्मनी, फ्रांस, कनाडा, यूके और यूएई जाने की यात्रा करने की भी अनुमति मिल गई है।
  • पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि चार महीने पहले भी ICMR के नाम पर 21 पॉइंट की ऐसी ही एक गाइडलाइन वायरल हुई थी। दैनिक भास्कर की पड़ताल में यह गाइडलाइन फेक निकली थीं। ( यहां पढ़ें पिछली पड़ताल)


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Fact Check : Did the ICMR advise not to travel for 2 years and not eat 1 year outside food, even after the lockdown get over? Know the truth of viral message


from Dainik Bhaskar /no-fake-news/news/fact-check-did-the-icmr-advise-not-to-travel-for-2-years-and-not-eat-1-year-outside-food-even-after-the-lockdown-get-over-know-the-truth-of-viral-message-127704666.html
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें