cgh

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

विराट-अनुष्का से बोले प्रधानमंत्री- आप बेहतरीन पैरेंट्स साबित होंगे; मंत्री पद छोड़ चुकीं हरसिमरत और कंगना-करन जौहर को भी शुक्रिया कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने वाले लोगों को ट्विटर पर जवाब दिया। उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लिखा कि वह एक बेहतरीन पैरेंट्स साबित होंगे। कंगना रनोट और करन जौहर को भी धन्यवाद कहा। माधुरी दीक्षित से कहा कि आपको और आपके परिवार को किचन गार्डन उगाने के लिए शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने किसान बिल के विरोध में इस्तीफा देने वाली अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर का भी शुक्रिया अदा किया। मोदी बुधवार को 70 साल के हो गए।

विराट ने ट्वीट किया, 'देश के सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।'

करण जौहर ने लिखा कि किस तरह उन्होंने भारतीय सिनेमा को विश्व स्‍तर पर पहचान दिलाने के उनके विचारों को अपना समर्थन दिया था। इसके जवाब में मोदी ने कहा कि मुझे बिलकुल याद है। सिनेमा के लिए आपका जुनून सराहनीय है।

माधुरी दीक्षित ने भी मोदी को बधाई दी। जवाब में माधुरी दीक्षित से कहा कि आपके परिवार को किचन गार्डन को उगाने के लिए शुभकामनाएं।

मोदी ने शाहरुख से कहा- 'मुझे यकीन है कि आईपीएल सीजन आपको अभी काफी व्यस्त रखेगा।'

मोदी ने अपने मंत्रीमंडल की पूर्व मंत्री हरसिमरत कौर का शुक्रिया कहा। उन्होंने जवाब में कहा कि आपका आत्मनिर्भर भारत बनाने में, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में काम काबिलेतारीफ है।

संजय दत्त ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

मोदी ने कंगना का भी शुक्रिया अदा किया।

प्रधानमंत्री ने सलमान खान को जवाब में दोनों की पुरानी मुलाकात का याद दिलाया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को 70वां जन्मदिन था।- फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/pm-narendra-modi-birthday-prime-minister-modi-thanks-to-kangana-ranaut-madhuri-dixit-harsimrat-kaur-badal-127729880.html
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें