cgh

बुधवार, 23 सितंबर 2020

प्रधानमंत्री आज 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे, देश में कोरोना के हालात पर राज्यों के साथ यह उनकी 8वीं बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इनमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब शामिल हैं। इस दौरान कोरोना के हालात पर चर्चा की जाएगी। यह मीटिंग अनलॉक-4 के खत्म होने के 7 दिन पहले की जा रही है।

देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद से प्रधानमंत्री की यह अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आठवीं बैठक होगी। देश में बुधवार सुबह 9 बजे तक कोरोना के 56.43 लाख केस सामने आ चुके। 90 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के 63% मरीज इन 7 राज्यों में हैं

राज्य केस मौतें
महाराष्ट्र 12.42 लाख 33,407
आंध्रप्रदेश 6.39 लाख 5,461
कर्नाटक 5.33 लाख 8,228
तमिलनाडु 5.52 लाख 8,947
दिल्ली 2.43 लाख 5,051
पंजाब 1.01 लाख 2,926

पिछली 7 मीटिंग कब-कब हुईं, तब क्या स्थिति थी?

मीटिंग की तारीख क्या चर्चा हुई कोरोना के केस कोरोना से मौतें
20 मार्च मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग और 22 मार्च के जनता कर्फ्यू पर फोकस किया। 249 5
2 अप्रैल 9 मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा हुई। मोदी ने कहा- लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे छूट देना ही बेहतर होगा। 2,543 72
11 अप्रैल लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने पर सहमति बनी। मीटिंग में शामिल 10 मुख्यमंत्रियों ने समर्थन किया। 8,446 288
27 अप्रैल हॉटस्पॉट के बाहर 4 मई को लॉकडाउन खोलने पर सहमति बनी। पांच राज्य 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने के फेवर में थे। 29,451 939
11 मई मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा- 15 मई तक बताएं कि अपने राज्य में कैसा लॉकडाउन चाहते हैं। 70,768 2,294
16-17 जून प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव के तरीकों, लॉकडाउन के असर, अनलॉक-1, इकोनॉमी और रिफॉर्म्स की बात की। 3,67,263 12,262
18 अगस्त मोदी ने कहा कि 72 घंटे के फॉर्मूले पर बात की। उन्होंने कहा कि 72 घंटे में संक्रमित व्यक्ति के आस-पास वालों की भी टेस्टिंग हो जानी चाहिए। 2766627 53015


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले अगस्त में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से बात की थी। - फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/prime-minister-narendra-modis-meeting-chief-ministers-of-7-states-on-countrys-covid-19-caseload-127746200.html
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें