cgh

सोमवार, 20 जुलाई 2020

भारत-US युद्धाभ्यास, याद आई 50 साल पुरानी बात

PASSEX with Nimitz : पूर्वी लद्दाख में चीन का नापाक मंसूबा सामने आने के बाद भारत उसकी सैन्य घेराबंदी करने में जुट गया है। भारतीय नौसेना के युद्धक पोतों ने सोमवार को अमेरिकी नौसेना के करियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ सैन्य अभ्यास किया। अधिकारियों ने बताया कि अंडमान निकोबार आइलैंड्स के तट पर यह युद्धाभ्यास परमाणु क्षमता युक्त अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमित्ज की अगुवाई में हुआ जिसे पासेक्स (PASSEX) नाम दिया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें