ऐसा कहा जाता है कि बिहार में बगैर जात की राजनीति (Casteism politics in bihar) की बात करना भी बेमानी है। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) जैसी राष्ट्रीय पार्टियों को छोड़ क्षेत्रीय पार्टी की बिहार में तमाम राजनीतिक दल जात पर ही आधारित है। फिर चाहे वह लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की आरजेडी हो या सत्तारूढ़ जेडीयू के साथ तमाम क्षेत्रीय दल। सभी पार्टियां जात आधारित राजनीति के दम पर ही बिहार में फल फूल रही हैं।
मंगलवार, 21 जुलाई 2020
Home »
The Navbharattimes
» क्या इस चुनाव में जात-पात से ऊपर उठेगा बिहार?
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें