देश में चीन के प्रति बढ़ते विरोध के बीच एमपी के इंदौर में एक ढाबे के बाहर लगा पोस्टर वायरल हो रहा है। पोस्टर में चीनियों को विदेशी नस्ल के कुत्तों के बराबर बताया गया है। यही नहीं, ढाबा संचालक ने अपने यहां मंचूरियन नूडल्स की बिक्री बंद कर दी है और सैनिकों को मुफ्त सेवाएं दे रहा है।इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर राजाराम ढाबे के संचालक ने अपने ढाबे के बाहर जो बैनर लगाया है, उस पर पर चीनी सामानों के विरोध की बात लिखी हुई है। साथ में लिखा है कि विदेशी नस्ल के कुत्ते और चीनी इंसानों का प्रवेश बंद है। अपने अनूठे स्लोगन के कारण पोस्टर इंदौर और आसपास के इलाकों में भी सुर्खियां बंटोर रहा है।Lalji Tandon Death: कभी मायावती से राखी बंधाकर मुंहबोले भाई बने थे टंडनढाबा संचालक का कहना है कि चीन जिस तरह से पूरे विश्व में कोरोना की महामारी लेकर आया है, उससे वे बेहद खफा हैं। चीन जिस तरह लगातार भारतीय सेना पर हमले कर रहा है, उसका विरोध किया जाना स्वभाविक है। संचालक राजाराम का कहना है कि उनकी दुकान में 40 फीसदी बिक्री मंचूरियन नूडल्स की होती थी, लेकिन अब उन्होंने इसे बनाना ही बंद कर दिया है। उनका कहना है कि वे भविष्य में भी कभी मंचूरियन नूडल्स नहीं बेचेंगे। राजाराम ढाबे की एक खासियत ये भी है कि जो भी भारतीय सेना से जुड़ा रहता है, उसे निःशुल्क सेवा मिलती है। देश के सैनिकों से किसी चीज के लिए ढाबे में पैसे नहीं लिए जाते।
बुधवार, 22 जुलाई 2020
Home »
The Navbharattimes
» ‘विदेशी नस्ल के कुत्तों और चीनियों के लिए नो एंट्री’
‘विदेशी नस्ल के कुत्तों और चीनियों के लिए नो एंट्री’
Related Posts:
पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान हुई मौतयुवती से छेड़खानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने गोली मार दी थी। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। … Read More
‘विदेशी नस्ल के कुत्तों और चीनियों के लिए नो एंट्री’देश में चीन के प्रति बढ़ते विरोध के बीच एमपी के इंदौर में एक ढाबे के बाहर लगा पोस्टर वायरल हो रहा है। पोस्टर में चीनियों को विदेशी नस्ल के कुत्तों के … Read More
शिकागो में गोलीबारी, कम से कम 16 लोग जख्मीअमेरिका के शिकागो इलाके में मंगलवार को कम से कम 16 लोगों को गोली मार लगी है। घायलों को अस्पताल पहु्ंचाया जा चुका है। पुलिस जल्द ही आगे की जानकारी देगी… Read More
आफत की बारिश, 8 राज्यों में गई 470 लोगों की जानभारत एक ओर कोरोना से जूझ रहा है तो दूसरी ओर कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इसके चलते इस साल देश में अभी तक कुल 470 से ज्… Read More
पत्रकार विक्रम जोशी की ईलाज के दौरान हुई मौतयुवती से छेड़खानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने गोली मार दी थी। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। … Read More
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें