इंसानों पर पहले ट्रायल में सफल रही कोरोना वायरस की वैक्सीन अब अगले चरण में कदम रखने जा रही है। अभी तक के नतीजे सफल और सुरक्षित पाए गए हैं। ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के जेनर इंस्टिट्यूट के रिसर्चर्स फार्मासूटिकल कंपनी AstraZeneca के साथ मिलकर इस वैक्सीन ChAdOx1 nCoV-19 (AZD1222) पर काम कर रहे हैं। AstraZeneca इस वैक्सीन के लिए सप्लाई चेन बना रही है जिससे कि जल्द से जल्द इस वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाया जा सके। इस वैक्सीन को लेकर कई सवाल भी लोगों के मन में हैं कि आखिर यह कैसे बनी है और क्यों बाकी वैक्सीन से आगे हैं। साथ ही सबसे बड़ा सवाल यह है कि आम लोगों को यह कब तक मिल सकेगी। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बड़े सवालों के जवाब...
सोमवार, 20 जुलाई 2020
Home »
The Navbharattimes
» कब मिलेगी ऑक्सफर्ड की कोरोना वैक्सीन, 5 बातें
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें